-
-
-
C-245, Surajmal Vihar, Delhi-92
C-245, Surajmal Vihar, Delhi-92
कल दिनांक 11 जून 2023 को गांधी शांति प्रतिष्ठान आईटीओ– दिल्ली, में अखिल भारतीय कठेरिया समाज जी 37 वी वर्षगांठ के उपलक्ष में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय श्री रामस्वरूप आजाद जी (संस्थापक एवं संरक्षक) ने की संगठन के सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के द्वारा संगठन से जुड़े हुए पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों जिनके योगदान एवं कठिन परिश्रम को कभी भुलाया नहीं जा सकता उन महान विभूतियो का सम्मान पत्र देकर उनका सम्मान किया गया | तथा उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों एवं विभिन्न जिला इकाइयों के प्रभारियों का भी सम्मान किया गया | कार्यक्रम में शिक्षा तथा स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से समाज के उत्थान हेतु चर्चा की गई संगठन के जिला अध्यक्षों एवं प्रभारियों से आह्वान किया गया कि वह हर महीने अपने-अपने जिलों में समाज के उत्थान हेतु सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करें जिससे गांव स्तर के सजातीय बंधुओं की संगठन से जुड़ सकें|
भाई श्री मेघनाथ कठेरिया (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) अखिल भारतीय कठेरिया समाज, श्री जसकरण कठेरिया जी (उत्तर प्रदेश अध्यक्ष) एवं श्री बलवीर कठेरिया (जिला अध्यक्ष) जालौन के धुआंधार भाषण से हॉल में जोश भर गया |
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्री अजीत कठेरिया, कु० सोनाली दयाल एवं कु० कृतिका वर्मा ने समाज में शिक्षा एवं महिलाओ की भागीदारी के उत्थान हेतु अपने विचार प्रकट किए।
अखिल भारतीय कठेरिया समाज के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय श्री मदनलाल विद्यार्थी जी को याद किया गया एवं उनको लाइफटाइम अचीवमेंट के सम्मान से नवाजा गया| पूरा हॉल मदनलाल विद्यार्थी जी अमर रहे के नारों से गूंज उठा|
साथियों इसके साथ ही अखिल भारतीय कठेरिया समाज की वेबसाइट www.abks.org को भी समाज के सामने लांच किया गया |
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ऊदल सिंह कठेरिया जी के कुशल नेतृत्व एवं सरल स्वभाव का समस्त समाज आभारी है तथा राष्ट्रीय एवं कार्यकारिणी की सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को धन्यवाद देता हूं उनके कठिन परिश्रम से इस सफल आयोजन का होना संभव हुआ आप सभी बधाई के पात्र हैं।
मैं सभी साथियों का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद करता हूं जो दूर दराज से आए एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
भाई चंद्रभान भारती जी के सुनियोजित तरीके से एवं श्री विद्यासागर जी श्री कुलदीप जी श्री राम कुमार जी श्री एसपी सिंह जी एवं हमारे महासचिव आदरणीय श्री गोपाल दास कठेरिया जी के कठिन परिश्रम एवं प्रयासों से से ही सफल आयोजन संभव हुआ|