-
-
-
C-245, Surajmal Vihar, Delhi-92
C-245, Surajmal Vihar, Delhi-92
दिनांक -01/03/2025 को दरिगापुर ,रूपसपुर शिकोहाबाद में अखिल भारतीय कठेरिया समाज (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम् आदरणीय श्री ऊदल सिंह कठेरिया जी के जिला में आगमन पर कठेरिया समाज फिरोजाबाद की टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत किया ।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ श्री नरेश चंद्र वर्मा (राष्ट्रीय सलाहकार) श्री चन्द्र भान भारती जी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) श्री शिव वर्मा जी (राष्ट्रीय संगठन सचिव) श्री कुलदीप सिंह कठेरिया जी (राष्ट्रीय सचिव),श्री जसकरन सिंह कठेरिया जी (प्रदेश अध्यक्ष ) अखिल भारतीय कठेरिया समाज ,श्री सुधीर सिंह कठेरिया जी (प्रदेश उपाध्यक्ष)
कुलदीप कठेरिया ,श्री भूपेन्द्र सिंह कठेरिया(प्रदेश सचिव प्रचार-प्रसार) उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत समारोह श्री निर्मल कुमार कठेरिया (जिला उपाध्यक्ष) अखिल भारतीय कठेरिया समाज के सौजन्य से किया गया। समारोह में जिलाध्यक्ष श्री श्रीपति सिंह कठेरिया के साथ ,श्री जितेन्द्र कठेरिया 'जीत' (जिला महासचिव ), श्री ओंमकार सिंह कठेरिया (बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष) उपस्थित रहे।
समारोह मे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पूर्व जिला कोषाध्यक्ष श्री सुशील कुमार कठेरिया के स्थान पर श्री उज्जवल सिंह कठेरिया को जिला कोषाध्यक्ष फिरोजाबाद नियुक्त करके घोषणा की तथा एडवोकेट सतीश चंद्र कठेरिया को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त करके घोषणा की। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना का आशीर्वाद दिया। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें अनैतिक बातों दूर रहना है ,तथा जो लोग समाज में अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं, हमें उनके किसी भी टीका टिप्पणी का कोई प्रत्युत्तर नही करने की सलाह दी ।
समाज में शान्ति कायम रखना भी एक समाज सेवा है। इसी संदेश के साथ माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कार्यक्रम का समापन किया।